देहरादून
मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) में आज 25 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमामय शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने एमडीडीए के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर सचिव मोहन सिंह बर्निया सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र संख्या 491/SVEEP-I/NVD/2025 दिनांक 15 जनवरी 2026 के क्रम में, “My India, My Vote” थीम के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। आयोग के निर्देशानुसार लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की महत्ता को रेखांकित करने तथा सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाने की अपेक्षा के अनुरूप एमडीडीए में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करेंगे तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन, दबाव या भेदभाव से मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाता जागरूकता को सुदृढ़ करने हेतु कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का लोगो प्रदर्शित किया गया तथा स्टेशनरी, प्रचार सामग्री एवं एमडीडीए की वेबसाइट पर भी इसका प्रसार किया गया। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम की छायाचित्र सामग्री को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #NVD2026 हैशटैग के साथ साझा करने की कार्यवाही भी की गई, ताकि व्यापक स्तर पर नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा सके।
एमडीडीए द्वारा यह पहल न केवल कर्मचारियों के बीच लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक और निर्भीक मतदाता से ही पड़ती है। प्राधिकरण भविष्य में भी मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।
*उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का बयान*
राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। प्रत्येक नागरिक का मत देश के भविष्य की दिशा तय करता है। एमडीडीए के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज शपथ लेकर यह संकल्प लिया है कि वे स्वयं भी जिम्मेदार मतदाता बनेंगे और समाज में मतदान के प्रति सकारात्मक संदेश देंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की पहचान हैं। बिना किसी दबाव, भय या प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करना ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें और अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
*सचिव मोहन सिंह बर्निया का बयान*
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित यह शपथ कार्यक्रम कर्मचारियों में लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों की भावना को सुदृढ़ करता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एमडीडीए ने मतदाता जागरूकता से जुड़े सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। हमारा प्रयास है कि मतदान के महत्व का संदेश कार्यालय के साथ-साथ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे और अधिकाधिक लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने दून लाइब्रेरी देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 130वें एपिसोड को सुना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “आवाज़ सुनो पहाड़ों की” फिल्म फेस्टिवल 2026 में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं, गणतंत्र दिवस संविधान निर्माण का महापर्व है – मुख्यमंत्री