December 23, 2024

ghatikigoonj

newsindia

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर कैंट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर में लगाया गया आयुष्मान कार्ड कैम्प, लोगों ने उठाया लाभ

देहरादून

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर कैंट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर में भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा मंडल मीडिया प्रभारी विकास बेनवाल ने आयुष्मान कार्ड कैम्प लगवाया जहां लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाये और पीएम मोदी समेत कैम्प के अयोजकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने लोगों को पीएम मोदी के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी साथ ही मोदी  द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए मोदी की यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज आम जनता के लिए संजिवनी का काम कर रहा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान समेत मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, महामंत्री शेखर नौटियाल, विजय गुप्ता, मुक्ता वर्मा,रीता विशाल बीना उनियाल, शक्ति केंद्र संयोजक अनिल कुमार आनंद, धीरज ग्रोवर, सुदर्शना बिष्ट,राखी यादव,अजय सिंह, दिवाकर नैथानी, नौशाद अहमद , संतोष कोठियाल,एस,सी, शर्मा,हितेश सिंह, एसपी सिंह, रोहित डोरा, अतुल बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे