January 18, 2026

ghatikigoonj

newsindia

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पूरे जनपद में दून पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा आकस्मिक चेकिंग अभियान, नगर व देहात क्षेत्र में सभी सीमावर्ती चैक पोस्टों/आन्तरिक मार्गों पर आने जाने वाले निजी/सार्वजनिक वाहनों की करी आकस्मिक चैकिंग

देहरादून

आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संदिग्धों की तलाश हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की तलाश हेतु नियमित चेकिंग के अतिरिक्त समय- समय पर अलग- अलग स्थानों पर वृहद स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में आज दिनांक- 05/12/2025 की प्रात: जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा सभी सीमावर्ती चैक पोस्टों/आन्तरिक मार्गाे पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा लगभग 3506 वाहनों की सघन चैकिंग करते हुए 6374 व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही गयी।

इसके अतिरिक्त सांय के समय सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों, मॉल व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आकस्मिक रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस, डॉग स्क्वाड तथा बम डिस्पोजल टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन में यात्रियों/ वाहनों की सघन चेकिंग की गई, साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों, मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि स्थानों व उनके पार्किंग एरिया व आस पास अंधेरे स्थानों में चेकिंग कर संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्रवाई की गई।

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

You may have missed