देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में निवासरत संदिग्धों/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक को 02-07-2025 थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत श्रीराम कालोनी, भट्टा कालोनी, आरकेडिया ग्रान्ट, तथा कुएं वाली गली तथा थाना बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत शास्त्रीनगर खाला, कावंली गांव, इन्जीनियरिंग इन्क्लेव, इन्दिरा नगर, जीएमएस रोड पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 950 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 90 भवन स्वामियों व होम स्टे संचालकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 09 लाख रूपये का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे 30 व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की गई।
अभियान लगातार जारी है।
*अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरण :-*
1- कुल व्यक्तियों का किया गया सत्यापन- 950
2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 90
3- किया गया जुर्माना- 09 लाख रू0
4- थाने पर पूछताछ हेतु लाये गये संदिग्धों की संख्या- 30
More Stories
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी