January 17, 2026

ghatikigoonj

newsindia

एसएसपी के निर्देशों पर जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो मे जारी है पुलिस की पैदल गश्त, त्यौहारी सीजन के दौरान बेहतर यातायात/ सुरक्षा व्यवस्था के लिये कार्यालय में नियुक्त अतिरिक्त पुलिस बल को भी सड़को पर उतारा

देहरादून : वर्तमान में चल रहे त्योहारी सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में भीड-भाड वाले स्थानों, मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गों/चौराहों पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ नियमित रूप से पैदल गश्त करने तथा नियमो का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रो में नियमित रूप से पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है ।

इसी क्रम में आज दिनाँक 11/10/2024 को पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में भीड-भाड वाले स्थानों/मुख्य बाजारों तथा मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई, साथ-साथ महत्वपूर्ण/संवेदनशील प्रतिष्ठानों व स्थानों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयो में नियुक्त पुलिस बल को भी स्थानीय पुलिस के सहयोग के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यातायात / सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त किया है।