देहरादून
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा रात्रि में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण/ यातायात द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।
वीकेंड पर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीमो द्वारा प्रत्येक आने- जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग सुनिश्चित करते हुए सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की गई।
विगत 03 दिनों में चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा सभी 156 वाहनों 185 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया, इसके अतिरिक्त ओवरस्पीडिंग/ रैश ड्राइविंग तथा यातायात नियमो के उल्लंघन में 40 अन्य वाहनों को सीज करते हुए 125 वाहन चालकों के चालान किये गए तथा 82000/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त 23 वाहन चालकों के मा० न्यायालय के चालान तथा रात्रि में संधिक्त रूप से घूम रहे 26 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान कर 9000/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया। इस दौरान रात्रि में संधिक्त रूप से घूम रहे 136 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा थाने लाया गया, जिनके सत्यापन की कार्यवाही की गई।
More Stories
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने की समीक्षा बैठक, प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से करें निस्तारण : बंशीधर तिवारी
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय