November 22, 2024

ghatikigoonj

newsindia

“उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस” के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड समारोह का आयोजन, भव्य परेड के शानदार आयोजन पर एसएसपी अजय सिंह व उनकी समस्त टीम को डीजीपी ने 1 लाख के पुरस्कार व तीन दिवस के पारितोषिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा की

देहरादून

आज *”उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस”* के इस गौरवपूर्ण अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित भव्य परेड समारोह ने प्रदेश की आन-बान-शान को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस विशेष आयोजन को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, अनिल चौहान द्वारा मुक्त कंठ से सराहा गया है।* उनके द्वारा की गई प्रशंसा न केवल हमारे पुलिस विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं जवान के अथक परिश्रम की पहचान है, बल्कि उनके अनुकरणीय समर्पण एवं निष्ठा का सम्मान भी है। इस सराहना के लिए सभी का आभार। सीडीएस अनिल चौहान को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान पुरस्कार-2024 से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

देहरादून पुलिस, *विशेष रूप से एसएसपी अजय सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने जिस उत्कृष्टता एवं संगठन कौशल का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है।* इस समारोह में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुशासन, धैर्य, एवं परिश्रम से उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है। इस आयोजन की सफलता ने यह सिद्ध किया है कि उत्तराखंड पुलिस किसी भी चुनौती को अत्यंत गरिमा एवं उत्कृष्टता के साथ पूरा करने में सक्षम है।

आगामी वर्ष में हम यह संकल्प लेते हैं कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित परेड न केवल प्रदेश की, बल्कि राष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ परेड में से एक होगी। इस अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए, इस *आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों एवं देहरादून पुलिस को उनके सराहनीय योगदान के उत्साहवर्धन हेतु 1 लाख रुपये का पुरस्कार व तीन दिवस के पारितोषिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा करता हूँ।*

*हमारा यह आयोजन, हमारा यह समर्पण, हमारे प्रदेश की महानता का प्रतीक है।*

जय हिंद, जय उत्तराखंड।।

*अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड”*

You may have missed