हरिद्वार
हरिद्वार स्थित दक्षिण काली मंदिर परिसर में मंदिर के कर्मचारियों और सहारनपुर से आए यात्री के बीच मारपीट हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लाठी डंडों से लैस करीब आधा दर्जन मंदिर के कर्मचारी कुछ युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं और पिटाई भी ऐसी कि युवक घायल तक हो गए।
बताया जा रहा है कि सहारनपुर से एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। मंदिर परिसर में गाड़ी खड़ी करने की पर्ची काटने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मंदिर के कर्मचारी और अन्य स्टाफ ने यात्रियों को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।
श्यामपुर थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है। अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी जांच की जा रही है।

More Stories
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग, नगर निगम में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकापर्ण
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री से की भेंट, उत्तराखण्ड की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मंजूर की रू. 1700 करोड़ रुपये की धनराशि