देहरादून
दिनांक 04/01/2025 को कोतवाली मसूरी को थाना राजपुर से जीरो FIR प्राप्त हुई, जिसमें वादिनी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्त मोहम्मद आकिब द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया तथा शादी का दबाव बनाने पर अभियुक्त व उसके घर वालों द्वारा वादिनी के साथ गाली-गलोज व जान से मारने की धमकी दी गई। वादी के लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०सँ०- 01/25 धारा 323/506/376 भादवी पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा आज दिनांक 30/01/2025 को अभियुक्त को सहारनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
मो० आकिब पुत्र इरफान निवासी – बिजली घर के पास, चिलकाना रोड, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- म०उ०नि० ज्योति पंवार, कोतवाली मसूरी
2- उ०नि० जैनेंद्र राणा
3- कां० अमित डबराल
4- कां० केतन (एसओजी देहरादून )
More Stories
कैलोरी-प्रोटीन का हिसाब, ताकि फिटनेस ना हो खराब, खिलाड़ियों को दिए जा रहे खाने के दौरान डिस्पले हो रही अहम जानकारी
मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी के कलाकारों ने की भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर की श्रद्धांजलि अर्पित