December 8, 2025

ghatikigoonj

newsindia

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

देहरादून

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल रूप से सम्पन्न कराने तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था को कायम रखने के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में आज दिनांक 23/07/2025 को विकासखण्ड चकराता, विकासनगर तथा त्यूणी में निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल द्वारा अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा आम जन से कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी।

साथ ही आदर्श आचार सहिंता का उल्लघंन करने वालो तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी।

You may have missed