October 16, 2024

ghatikigoonj

newsindia

उत्तरकाशी: माघ मेले की तैयारियां शुरू, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने ली बैठक

उत्तरकाशी:  पौराणिक माघ मेला 2024 की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिलापंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागों के साथ अहम बैठक ली। माघ मेले में स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा।

संस्कृति के क्षेत्र में उभरते स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। जोशियाड़ा झील में पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष बिजल्वाण ने माघ मेले के दौरान विद्युत व पानी की निर्विवाद आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हेतु मेले परिसर में पुलिस कंट्रोलरूम, खोया-पाया केंद्र एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए साथ ही शहर में मेले के दौरान दो-चार पहिया वाहनों की आवाजाही यातायात डायवर्जन हेतु पूर्व के भांति रखने के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण माघ मेले के दौरान एवं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर स्नान घाटों पर स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के साथ ही घाटों को प्रकाशमान रखने के निर्देश दिए।मेला का उद्घाटन हरि महाराज का ढोल, कंडार देवता की डोली के सानिध्य में होगा।

बैठक की शुरुआत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिवंगत सकल चंद्र रावत की फोटो पर मालार्पण व पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, एसडीएम डुंडा बृजेश कुमार तिवारी, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली,भटवाड़ी विनीता रावत, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान समेत जिला पंचायत सदस्यगण एवं अधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed