December 22, 2024

ghatikigoonj

newsindia

उत्तराखंड: क्रिसमस पर जाम हुई सड़कें तो SSP ने खुद संभाला मोर्चा

देहरादून: क्रिसमस-डे, वीकेंड और स्कूलों की छुट्टियों के चलते मसूरी और देहरादून के आसपास बड़ी संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। लंबा वीकेंड और बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां पड़ने पर मसूरी, देहरादून और आसपास के सभी होटल, रिजॉर्ट फूल हो गए हैं।

बावजूद पर्यटक लगातार पहुंच रहे हैं, जिसके चलते ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा है। क्रिसमस-डे के अवसर पर यातायात व्यवस्था के अधिक दबाव के कारण जनपद के सभी अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालने के लिए चौराहों पर तैनात हैं।

यह तभी संभव हो पाता है, जब टीम लीडर खुद से जिम्मेदारी लेते हैं। कुछ ऐसा ही देहरादून के SSP अजय सिंह ने भी किया है। SSP ने ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए खुद मोर्चा संभाला।

ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस और CPU के अलावा थानों के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त फोर्स ड्यूटी पर लगाया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से SSP पर्यटकों को जाम के झाम से बचाने के लिए पूरे प्लान के साथ काम कर रहे हैं।

You may have missed