देहरादून
*युवा वर्ग से अपील विदेश में नौकरी या पढाई हेतु जाने के लिये भारत सरकार द्वारा अधिकृत फर्म/एजेन्सी से ही करें सम्पर्क, फर्म /एजेन्सी द्वारा नौकरी अथवा विदेश भेजने हेतु उपलब्ध कराये गये समस्त दस्तावेजों को अवश्य कराये वैरीफाई, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एजेंसियों/ फर्मो की जानकारी हेतु Ministry of External Affairs के emigrate portal पर करे संपर्क- एसएसपी देहरादून*
1- शिकायतकर्ता नितिन पोखरियाल पुत्र शम्भू प्रसाद पोखरियाल, निवासी सी-13 टर्नर रोड़, सैनिक विहार क्लेमेनटाउन देहरादून ने arun placement service नाम की कम्पनी द्वारा उन्हें विदेश(इटली) में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी जॉब ऑफर लेटर, फर्जी वीजा/टिकट देकर 03 लाख 04 हजार रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया।
2- शिकायतकर्ता जितेन्द्र पुत्र बलदेव सिंह, निवासी ग्राम डडोली, पो0- नागराजाधार, टिहरी गढ़वाल ने आशीष रतूड़ी नाम के व्यक्ति द्वारा उनसे विदेश(पोलेण्ड भेजने) के नाम पर 03 लाख 80 हजार रूपये लेने तथा उन्हें फर्जी वर्क परमिट देते हुए धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
3- शिकायतकर्ता विक्रम सिंह रौतेला निवासी ग्राम तुनियार, पो0- राजखेत टिहरी गढ़वाल ने आशीष रतूड़ी नाम के व्यक्ति द्वारा उनसे विदेश(पोलेण्ड) भेजने के नाम पर 03 लाख 80 हजार रूपये लेने तथा उन्हें फर्जी वर्क परमिट देते हुए धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
4- शिकायतकर्ता ऋचा वर्मा पत्नी राजीव वर्मा, निवासी 13/4 प्रकाश नगर गढ़ी कैन्ट देहरादून ने अपग्रेड कम्पनी द्वारा उन्हें विदेश(जर्मनी गोल्डन गेट यूनीवर्सिटी) में पढने के लिये भेजने के नाम पर उनसे 05 लाख 15 हजार रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
5- शिकायतकर्ता नलिन मुलानी पुत्र देवेन्द्र दत्त निवासी 150/2 घर्मपुर देहरादून ने विक्रम गुंसाई द्वारा डीआईएचएम के छात्रों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा देकर रू0 19,19,189 की धोखाधड़ी करने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
6- राजेन्द्र सिंह निवासी नैनीताल तथा अनिल सिंह निवासी उत्तरकाशी को अर्शिका खान व आशिष रतूड़ी द्वारा विदेश (साउदी अरब) में भेजकर नौकरी न देने और उक्त युवकों का शाररिक उत्पड़ीन कर उनके साथ धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ।
7- शिकायतकर्ता वादी रणधीर सिंह नेगी व उनके 05 साथियों ने जय किशन नौटियाल द्वारा उन्हें विदेश(न्यूजीलैंड) भेजने के नाम पर धोखाधडी करना तथा रणधीर सिंह नेगी से 01 लाख 60 हजार रूपये की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
8- शिकायतकर्ता वादी धर्मवीर भंडारी पुत्र स्व० नरेन्द्र भण्डारी नि0-69 बैंक कालोनी अजबपुर कलां देहरादून ने कैप्टन अनिल द्वारा उन्हें दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 52 हजार रु0 की धोखाधडी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
9- शिकायतकर्ता मौ० शान पुत्र मौ० साजिद नि० लोअर राजीव नगर देहरादून ने मो० बिलाल सिद्दकी पुत्र वाहिद मौ० फरासटोली कस्बा मंडावर जिला बिजनौर द्वारां उन्हें विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 01 लाख 40 हजार रु0 की धोखाधडी किये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
10- शिकायतकर्ता धन सिंह थापा, मीन बहादुर गुरुंग, सागर थापा, धीरज गुरुंग ने चित्रा प्रसाद व गुडविन सिंह द्वारा उन्हें विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 09 लाख 61 हजार रु0 की धोखाधडी करने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
उक्त सभी प्रार्थना पत्रों की एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर फाइनेंश्यिल फ्राड यूनिट की टीम द्वारा जांच की गई एंव जांच में अभियुक्तों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 19 युवकों से 48 लाख ₹ से अधिक की धोखाधडी करना प्रकाश में आया। विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से की गई धोखाधडी के प्रकरणों की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त सभी प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये है।
*विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से हो रही धोखाधडी के सम्बंध में लगातार सामने आ रहे मामलों के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी युवाओं से अपील :-*
1- विदेश में नौकरी हेतु जिस किसी एजेंसी/फर्म से आपके द्वारा संपर्क किया जाता है, उस एजेंसी/फर्म के अधिकृत होने के संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले, इसके लिये भारत सरकार की वैबसाइट पर जाकर फर्म की वैधता की जांच की जा सकती है।
2- एजेंसी/फर्म द्वारा विदेश में जिस संस्थान पर नौकरी उपलब्ध कराए जाने संबंधी जॉब लैटर अथवा अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं, उक्त संस्थान से मेल अथवा अन्य माध्यमो से संपर्क कर जॉब संबंधित समस्त जानकारियों को अवश्य वेरीफाई कर ले।
3- संबंधित एजेंसी/फर्म द्वारा उपलब्ध कराए गए वीजा/टिकटों आदि को मेल अथवा अन्य माध्यमो से वेरीफाई करने के उपरान्त ही अग्रिम कार्यवाही करें।
4- भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एजेंसियों/ फर्मो की जानकारी हेतु Ministry of External Affairs के emigrate portal पर संपर्क कर Recruiting agent के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

More Stories
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के दो दिवसीय नवम् महाधिवेशन, बुनियादी ढांचे के निर्माण में इंजीनियरों का योगदान महत्वपूर्ण: महाराज
एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने के बहाने अभियुक्त गया था परीक्षा कक्ष से बाहर, परीक्षा केन्द्र में नियुक्त सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा अभियुक्त को उपलब्ध करायी थी उक्त ब्लूटूथ डिवाइस
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू, सीएम धामी बोले-अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए