देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने देर शाम देहरादून जनपद में तैनात कई दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 10 उप निरीक्षकों/उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। सभी स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
तबादला सूची:
उ0नि0 कुलदीप शाह — कोतवाली पटेलनगर से एसआईएस शाखा, पुलिस कार्यालय
उ0नि0 प्रमोद शाह — एसआईएस शाखा से कोतवाली पटेलनगर
उ0नि0 आशीष कुमार — चौकी लक्खीबाग से चौकी प्रभारी आईएसबीटी
उ0नि0 जयवीर सिंह — थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी लक्खीबाग
उ0नि0 संजय रावत — चौकी बालावाला से चौकी प्रभारी मयूर विहार
उ0नि0 सुनील नेगी — कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बालावाला
उ0नि0 राजीव धारीवाल — चौकी मयूर विहार से थाना सहसपुर
उ0नि0 विजय थपलियाल — थाना सहसपुर से थाना डोईवाला
उ0नि0 मुकेश नेगी — रिजर्व पुलिस लाइन से थाना बसंत विहार
उ0उ0नि0 मदन बिष्ट — रिजर्व पुलिस लाइन से थाना नेहरू कॉलोनी
सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

More Stories
मुख्यमंत्री की फ्लीट में नियुक्त वाहन के फ्लीट मूवमेंट के दौरान समय से वाहन स्टार्ट न होने पर एसएसपी ने आरक्षी चालक को किया निलम्बित
दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की पत्नी तथा उनके भाई ने मुख्यमंत्री से की भेंट, इस दौरान उन्होंने दिवंगत पत्रकार से जुड़े घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को दी
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश, राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा कर कहा समय से तय लक्ष्य पूरा करें