देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर कांवड़ श्रद्धालुओं की सेवा भाव हेतु भंडारे का आयोजन किया जा रहा है एवम हर प्रकार से सहायता की जा रही है।
उक्त क्रम में 20/07/2025 से दिनांक 22/07/2025 तक दून पुलिस द्वारा प्रेमनगर में कावड़ श्रद्धालुओं के लिए तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन 24 घंटे किया गया। इसके साथ साथ यात्रा में आये श्रद्धालुओं के लिए विश्राम करने हेतु समुचित व्यवस्था की गई।
श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के निकट ही उनके स्नान करने की अलग से व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त लगातार जलपान की उचित व्यवस्था भी की गई । उक्त भंडारे का आज पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात विधिवत समापन किया गया। समापन से पूर्व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सभी कावड़ श्रद्धालुओं को भंडारे का भोजन व प्रसाद वितरित किया गया साथ ही थाना प्रेमनगर में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व कावड़ श्रद्धालुओं के साथ बैठकर भंडारे का भोजन व प्रसाद ग्रहण किया गया।
पुलिस सेवा भाव से प्रसन्न होकर सभी श्रद्धालुओं ने दून पुलिस को अपना आशीर्वाद देकर अगले साल फिर मिलेंगे भोले का जयकारा करते हुऐ अग्रिम यात्रा के लिये प्रस्थान किया गया।
उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकार प्रेमनगर, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, चौकी प्रभारी झाझरा, चौकी प्रभारी बिधौली एवं थाना प्रेमनगर में नियुक्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में अनियमितताओं की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने दिए एसआईटी गठित की करने के निर्देश, भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा – मुख्यमंत्री
सतर्कता विभाग की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए मंडी समिति काशीपुर के प्रभारी सचिव
एसएसपी देहरादून की अपराधियो को दो टूक, दून को नही बनने देंगे अपराधियो की शरणस्थली, दून पुलिस का एक्शन: भूमि धोखाधड़ी के आदतन अभियुक्त को किया जिला बदर, ढोल बजाकर अभियुक्त को किया जनपद की सीमा से बाहर