देहरादून
दिनांक 31.12.2024 को एक युवती काल्पनिक नाम सीमा द्वारा अपने कमरे में आत्महत्या किए जाने कि सूचना प्राप्त हुई मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई दिनांक 03/01/25 को मृतका के परिजनों द्वारा अभियुक्त नोग्लेनगनबा खुमान पुत्र खुमानथेम निवासी लीकाई इंफाल वेस्ट मणिपुर द्वारा वादी की पुत्री को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना एवं आत्महत्या करने के लिए विवश करना के संबंध में थाना प्रेमनगर पर अंतर्गत धारा 108/69 बी एन एस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 04/01/25 को आडवाणी पुल झाझरा से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा
*नाम पता अभियुक्त*
*नोग्लेनगनबा खुमान पुत्र खुमानथेम निवासी लीकाई इंफाल वेस्ट मणिपुर उम्र 22 वर्ष*
पुलिस टीम
1-महिला उप निरीक्षक निधि डबराल
2- का. विजय
3- का. अमित
थाना प्रेम नगर
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश