October 14, 2025

ghatikigoonj

newsindia

करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में

देहरादून

नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा एक निजि फाइनेंस कम्पनी खोलकर उसमें जमाकर्ताओं को अधिक रुपये का ब्याज मिलने तथा भारी मुनाफे का लालच देकर करोडो रुपये की धोखाधडी कर लोगो की गाढी कमाई की मोटी रकम हडपकर फरार होना प्रकाश में आया।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर दिनांक 02-10-2025 को पुलिस द्वारा स्वयं वादी बनकर उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर थाना चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरूकॉलोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर *मु0अ0सं0: 348/2025 धारा 3/21 बड्स एक्ट व 3 उत्तराखण्ड जमाकर्ताओं के हितो का संरक्षण अधि0 व 316(2)/318(4)61(2) बीएनएस* का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि कम्पनी का फाउण्डर मेंबर जगमोहन सिंह चौहान तथा कम्पनी की डायरेक्टर श्रीमती नीलम चौहान पत्नी जगमोहन सिंह चौहान निवासी सरस्वती विहार थाना नेहरू कोलानी देहरादून तथा निवासी हैं। कम्पनी का पैसों का सारा लेन देन जगमोहन सिंह चौहान कम्पनी के उक्त कार्यालय में बैठकर आपरेट करता है तथा लोगों के साथ ठगी एवं धोखाधड़ी के उद्देश्य से लोगों को अधिक ब्याज का लालच एंव झांसा देकर कम्पनी में खाता खोलने एवं निवेश करने हेतु अपने जाल में फंसाता है। जिनकी लोकलुभावन योजनाओं के झासें मे। आकर लोग इनकी फाइनेंस कम्पनी में अपनी आरडी/एफडी तथा डीडीएस के खाते खोले जाते थे।
घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कंपनी से संबंधित सभी बैंक खातों को सीज कराया गया तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07-10-2025 को अभियुक्त जगमोहन सिह चौहान पुत्र स्व0 श्री श्रीचन्द चौहान को थाना रोड नेहरु कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
जगमोहन सिह चौहान पुत्र स्व0 श्रीचन्द चौहान निवासी सटेन गजा थाना नरेन्द्र नगर जनपद टिहरी गढवाल हाल पता-ई-ब्लॉक सरस्वती विहार थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष ।

*पुलिस टीम*
01: उ0नि0 संजीत कुमार थानाध्यक्ष थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून ।
02: उ0नि0 विकास शुक्ला व0उ0नि0 थाना नेहरु कालोनी
03: उ0नि0 प्रवीण सिह पुण्डीर चौकी प्रभारी चौकी बाईपास
04: उ0नि0 धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी फुवारा
05: का0 श्रीकान्त मलिक
06: का0 बृजमोहन सिह
07: का0 सन्दीप छावडी
08: का0 अर्जुन सिह

You may have missed