देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध खनन/ओवर लोडिंग/ओवर स्पीड/ ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमो का पालन न करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के कडे निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशो के क्रम में समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड/ ओवर स्पीड/ ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमों का उंल्लघन करने वालो के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 30-04-2025 की रात्रि में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध खनन/ओवरलोड/ओवर स्पीड/ ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमों का उंल्लघन करने वालो के विरूद्व पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए कुल 118 वाहनों को सीज किया गया, जिनमे से अवैध खनन/ओवर लोडिंग 65 वाहनों (डम्पर/ट्रक/टैक्टर ट्रॉली आदि), ड्रंक एंड ड्राइव में 16 तथा ओवर स्पीडिंग/रैश ड्राइविंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 37 वाहनों ( 24 ई-रिक्शा सहित अन्य दुपहिया/चौपहिया) को सीज किया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश