February 5, 2025

ghatikigoonj

newsindia

बनने से पहले ही धड़ाम हुई पार्किंग की छत, तीन मजदूर घायल, सिंचाई विभाग की ओर से 1करोड़ पांच लाख की लागत से बनाई जा रही थी वाहन पार्किंग

 

रुद्रप्रयाग

जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के नये बस अडडे पर पुनाड़ गदेरे के ऊपर पर सिंचाई विभाग की ओर से एक करोड़ पांच लाख की लागत से बनाई जा रही वाहन पार्किंग छत डालने के दौरान धराशाई हो गई। छत डालने का कार्य कर रहे तीन मजदूर भी घायल हो गये, जिन्हे शीघ्र ही उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। लगभग पचास कार वाहनों के लिये यह पार्किंग बनाई जा रही थी और आज इसकी छत डाली जा रही थी, लेकिन सेटरिंग कार्य में लापरवाही बरते जाने से पार्किंग धराशाई हो गई।
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के नये बस अडडे पर पुनाड़ गदेरे के ऊपर पार्किंग बनाई जा रही है। यह पार्किंग लगभग पचास कार वाहन क्षमता वाली थी। आज सुबह के समय पार्किंग की छत डालने का कार्य किया जा रहा था। पार्किंग की आधा छत भी पड़ चुकी थी और मजदूर कार्य करने में लगे हुये थे। इस दौरान अचानक भराभरा छत सहित पार्किंग की सेटरिंग नीचे गिरे गई और साथ ही तीन मजदूर भी गिर गये। गनीमत रही कि मजदूरों को कम ही चोटें आई और एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन सहित प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। लगभग एक करोड़ पांच लाख की लागत से इस पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा था। घटना के पीछे के कारण अभी तक यही बताया जा रहा है कि पार्किंग भार नहीं झेल पाई, जिसमें संबंधित कार्यदायी संस्था, जेई और ठेकेदार की गलतियां सामने आ रही हैं।
मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा था। घटना में दो व्यक्ति घायल हुये हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच की जाएगी कि किन कारणों से यह घटना घटी है।

You may have missed