देहरादून
थाना कैंट के बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर रोज शाम जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया रहने लगा है, कारण है बिन्दाल पुल के नीचे बसी बस्तियों के निवासी जोकि शाम के समय बिजली की वायर को इकट्ठा कर जलाने का काम कर रहे हैं। जिससे कुछ समय के लिए इस पुरे क्षेत्र में जहरीला व दम घोंटू धुंआ जिसकी वजह से घुटन जैसी समस्या देखने को मिल रही है। आस पास के लोगों का कहना है कि यहा रोज इसी तरह का काम होता है। इस प्रकार से प्लास्टिक की वाॅयर को जलाकर उसमें से काॅपर निकाल कर बेचने व उससे मुनाफा कमाने के चक्कर में क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कई बार पुलिस द्वारा इन्हें रोका गया है परन्तु इस पर पुलिस काबू पाने में असफल रही है।

More Stories
14 दिसम्बर को नई दिल्ली के राम लीला मैदान में होने वाली विशाल ’’वोट चोर – गद्दी छोड़’’ महा रैली की तैयारी हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक का आयोजन
मुख्यमंत्री धामी ने भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, सेवा प्रदत्त एवं दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को किये चेक वितरित, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता अनुमन्य किया जाएगा–मुख्यमंत्री