कर्णप्रयाग
चमोली जनपद के नारायणबगड़ क्षेत्र के कोथरा गांव एक आवासीय मकान में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई जहा सुबह सुबह करीब साढे तीन बजे गांव के योगंबर सिंह की चार कमरों के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग का मंज़र देखकर गांव में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों को हमेशा की तरह परिवार के मकान के अंदर ही होना लगा जिससे उनके अंदर फंसे होने से गांव में कोहराम मच गया लेकिन तब-तब पड़ोसी के घर सो रहे परिवार को सकुशल पाकर लोगों की जान में जान आई। लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब-तब सब कुछ खाक हो चुका था।
इस आगजनी से मकान के अंदर रखे सभी तरह की सामग्री जलकर खाक हो गये हैं, गनीमत यह रही कि इस समय घर के अंदर कोई नहीं सो रहे थे इसलिए एक बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन गरीब योगंबर सिंह आवास विहीन हो गया है। गांव के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से योगबर सिंह को हुएं इस भारी नुकसान से उबरने के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
ग्रामीण खीमसिंह पंवार ने दूरभाष पर बताया कि वे लोग गांव के पास के गांव में किसी आयोजन में शामिल होंने गए हुए थे और मकान मालिक योगंबर सिंह भी उसी कार्यक्रम में सामिल होने के उनके साथ थे। बताया कि उनकी धर्मपत्नी मंजू देवी और दो नादान बच्चे रात को अपने पड़ोसी के घर में सोंने चले गए इसलिए उनकी जान बच गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी है और वे घटनास्थल की ओर रवानगी की तैयारी कर रहे हैं।

More Stories
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग, नगर निगम में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकापर्ण
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री से की भेंट, उत्तराखण्ड की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मंजूर की रू. 1700 करोड़ रुपये की धनराशि