रामनगर
पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी रामनगर में आयोजित अपने रोड शो कार्यक्रम में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तो वहीं उनके कार्यक्रम की कवरेज को लेकर घंटे से इंतजार कर रहे मीडिया कर्मी जैसी ही प्रत्याशी अनिल बलूनी का बयान लेने उनके सम्मुख जा रहे थे तभी कुछ नेताओ व कार्यकर्ताओं द्वारा बलूनी के साथ फोटो खींचने की होड लगी हुई थी इसी बीच मौजूद मीडिया कर्मियों के साथ भी जमकर धक्का मुक्की करने के साथ ही अभद्रता की गई, यह सब नजर स्वयं बलूनी भी देख रहे थे, लेकिन मीडिया के साथ हुई घटना को लेकर वह भी चुप रहे,जिसको लेकर मीडिया कर्मियों ने कार्यकर्ताओं के इस व्यवहार पर रोष व्यक्त करते हुए उनके रोड शो कार्यक्रम की कवरेज करने का बहिष्कार कर दिया, वही इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भी भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों के साथ हुई अभद्रता व धक्का मुक्की की निंदा करते हुए कहा कि आज भाजपा के लोग सत्ता के नशे में मदहोश हो गए हैं, उन्होंने कहा कि रावण इतना विद्वान और ज्ञानी था लेकिन घमंड उसका भी नहीं रहा, उन्होंने कहा कि जो मीडिया भाजपा को उठा सकता है तो वही मीडिया भाजपा को जमीन पर लाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा, उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ ही घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को संज्ञान लेना चाहिए तथा भविष्य में जो जनता को सच का आईना दिखाने का काम कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ इस प्रकार के कृत्य पर रोक लगनी चाहिए।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार