December 22, 2024

ghatikigoonj

newsindia

छात्र संघ चुनावों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए दून पुलिस ने कसी कमर, चुनावों के दौरान शांति भंग के दृष्टिगत पूर्व में मारपीट, लड़ाई- झगड़े में लिप्त रहे विभिन्न संगठनों के 28 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

देहरादून

आगामी छात्रसंघ चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के द्वारा दिये गये निर्देशो पर डालनवाला पुलिस द्वारा विभिन्न छात्र संगठनो के जुडे 28 व्यक्तियों, जिनके विरुद्ध पूर्व में लडाई – झगड़ा, मारपीट आदि के अभियोग पंजीकृत है तथा आगामी छात्रसंघ चुनाव के दौरान उक्त व्यक्तियो द्वारा चुनाव प्रक्रिया को बाधित अथवा शान्ति व्यवस्था को भंग किये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत, उक्त सभी व्यक्तियो के विरुद्ध पुलिस द्वारा बाउंड ऑन की कार्यवाही की गयी है।

*ABVP*
1- देवेंद्र सिंह दानू पुत्र केसर सिंह निवासी सुमनपुरी, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष
2- ऋतिक नौटियाल पुत्र स्व० सच्चिदानंद नौटियाल निवासी अपर राजीव नगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
3- अर्पित गोस्वामी पुत्र  हिमगिरी गोस्वामी निवासी मानसिंह वाला, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
4- अमित प्रधान पुत्र योगेंद्र प्रधान निवासी डी०एल० रोड, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
5. गौतम राणा पुत्र अजय पाल निवासी मंदाकिनी विहार, देहरादून, उम्र 22 वर्ष

*NSUI*

1- विनीत प्रसाद भट्ट उर्फ बंटू पुत्र सत्यानंद भट्ट निवासी नथुवावाला, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
2- संगीत प्रसाद जोशी उर्फ जोंटी पुत्र स्व० श्री बारु जोशी निवासी मेंहूंवाला माफी, चौहान मोहल्ला, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
3- हिमांशु रावत पुत्र बलबीर सिंह रावत निवासी 13 व्योमप्रस्थ जीएमएस रोड, थाना वसंत विहार, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
4- रविकांत पुत्र संजय कांत निवासी डी०एल० रोड करनपुर, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
5- बकुल पुत्र कमल निवासी सरस्वती विहार रायपुर रोड, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
6- मेहुल पुत्र दीपक निवासी सुंदरवाला थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
7- सक्षम पुत्र विनय निवासी संजय कॉलोनी रायपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
8- श्रेष्ठ पुंडीर पुत्र अरविंद पुंडीर उर्फ कली निवासी ननूरखेड़ा, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
9- तुषार वेद पुत्र ज्ञान प्रकाश वेद निवासी 36 खटीक मोहल्ला, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
10- अभिषेक पुत्र मनोहर निवासी खटीक मोहल्ला, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 20 वर्ष
11- सौरभ पोखरियाल पुत्र अरविंद सिंह पोखरियाल निवासी करनपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
12- सौरभ सेमवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी रायपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
13- मानिक पुत्र गंभीर सिंह निवासी गुर्जरों वाली रायपुर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष

*Aryan ग्रुप*
1- गौरव तोमर पुत्र  शूरवीर सिंह तोमर निवासी करनपुर, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष
2- आकाश गौड़ पुत्र श्री देवराज गौड़ निवासी आराधना गार्डन, जीएमएस रोड, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
3- आकाश तोमर पुत्र अमर सिंह तोमर निवासी इंदिरा कॉलोनी, थाना कोतवाली, देहरादून, उम्र 26 वर्ष
4- सौरव यादव पुत्र राम पुकार यादव निवासी शास्त्री नगर खाला, थाना वसंत विहार, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
5- महेंद्र उर्फ माही पुत्र डीएस राणा निवासी नेहरूग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 35 वर्ष
6- सोनू बिष्ट पुत्र जयचंद निवासी 60 हाथी बड़कला, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
7- राकेश नेगी उर्फ राका पुत्र भजन सिंह निवासी विकास नगर, देहरादून, उम्र 38 वर्ष
8- कार्तिक पुत्र सुनील निवासी प्रेम नगर, देहरादून, उम्र 26 वर्ष

*UVS*
1- बिट्टू वर्मा पुत्र  कुंदन सिंह निवासी ग्राम सिलामू पोस्ट कोटा तापलाद , तहसील चकराता, देहरादून उम्र 24 वर्ष

*Divakar Group*
1- पुलकित पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी ऋषि नगर, देहरादून, उम्र- 24 वर्ष

*अन्य सम्भावित की लिस्ट भी तैयार की जा रही है जिनसे चुनाव के दौरान शांति भंग की संभावना होगी*

You may have missed