December 22, 2024

ghatikigoonj

newsindia

यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी स्वयं निकले सड़को पर कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण, आशारोड़ी, डाट काली, आईएसबीटी क्षेत्र में यातायात के दबाव वाले स्थानो का निरीक्षण कर यातायात के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

देहरादून

आज दिनांक 16/06/24 को पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार बाईपास रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन में सत्संग का कार्यक्रम था, जिसमें अलग-अलग स्थानों से लगभग एक लाख से अधिक संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए थे, जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने के दृष्टिगत आशारोड़ी तथा नया गांव के पास भारी वाहनों को रोका गया था, इसके अतिरिक्त शहर के अलग-अलग स्थानों पर 53 परीक्षा केदो का यूपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें काफी संख्या में परीक्षार्थी अलग-अलग जनपदों से परीक्षा में शामिल होने देहरादून पहुँचे थे, उक्त परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जो शाम 5:00 बजे तक चली, जिससे दो से ढाई घंटे तक लोगों को यातायात का दबाव बढ़ने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

इसके अतिरिक्त सोमवार को ईद के अवकाश से लांग वीकेंड होने से भी पर्यटक काफी संख्या में देहरादून शहर के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर पहुँचे, तथा आशारोड़ी से आगे मोहंड के पास भी मुख्य हाइवे पर अलग-अलग स्थानों पर 03 ट्रक व कुछ अन्य वाहन गर्मी के कारण खराब होने से भी मोहंड से आगे भी ट्रैफिक जाम हुआ, जिससे यातायात का दबाव बढ़ गया।

जिसका असर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर देखने को मिला, जहां यातायात का दबाव बढ़ने से ट्रैफिक धीमा रहा।

एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं यातायात के दबाव वाले स्थानों आशारोड़ी, डाट काली, व आईएसबीटी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारियों को यातायात के दबाव वाले अलग-अलग मार्गों पर नियुक्त करते हुए यातायात व्यवस्था का बेहतर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही आशारोड़ी क्षेत्र में गर्मी के कारण खराब हुए ट्रक व अन्य वाहनों को वहां से हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

यातायात व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए क्षेत्राधिकारी डालनवाला को रिस्पना से कारगी चौक के मध्य, क्षेत्रांधिकारी डोईवाला को जोगीवाला से रिस्पना के मध्य, क्षेत्राधिकार नगर को आईएसबीटी क्षेत्र तथा क्षेत्राधिकारी सदर को आईएसबीटी से आशारोड़ी के मध्य यातायात व्यवस्था का बेहतर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए नियुक्त किया गया। उक्त सभी स्थानों पर पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के बाद यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित कराया गया।

You may have missed