December 22, 2024

ghatikigoonj

newsindia

“वीर सैनिकों के लिए राखियां” अभियान के तहत सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी गई ढाई लाख राखियां

नयी दिल्ली

उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व  सांसद  तरुण विजय द्वारा आठ वर्ष पूर्व ”  वीर सैनिकों के लिए राखियां ” अभियान जनरल बिपिन रावत के सहयोग से प्रारम्भ किया गया था जिसके अंतर्गत इस वर्ष ढाई लाख राखियां वायुसेना और थल सेना के सीमान्त पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी गयीं हैं. उन्होंने वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल चौधरी से भेंट कर वायु वीरों के लिए शुभकामनाएं अर्पित कीं. वायु सेना की ओर से ग्रुप कैप्टेन परम जित सिंह लाम्बा और थल सेना की ओर से ले कर्नल विपिन त्रिपाठी ने राखियां स्वीकार कर उनको सियाचिन, जैसलमेर, तवांग, सिक्किम जैसे सीमान्त क्षेत्रों के क लिए विशेष विमानोपन द्वारा भेजा गया.
तरुण विजय ने कहा कि  उनका अभियान अब हजारों गाँवों और नगरों तक फ़ैल गया है और हर स्थान से बहने,  छोटे छात्र महीनों पहले राखियां बनाना शुरू कर देते हैं.

जब सीमा पर तैनात जवानों को यह राखियां मिलती हैं तो उनतक देश के करोड़ों लोगों की शुभकामनाएँ उनका मनोबल बढ़ातीं हैं.

इस कार्य में देहरादून के जनजातीय विद्यालय दून  संस्कृति स्कूल और तमिलनाडु तक से भरनी विद्यालय करूर ,  तथा इनके प्रधानाचार्य राम सुब्रमण्यम का बड़ा योगदान रहा है.

You may have missed