May 9, 2025

ghatikigoonj

newsindia

उत्तराखंड : यहां देर रात दुकान में लगी भीषण आग, एक युवक की जलकर मौत

हल्द्वानी : शहर में देर रात एक दुकान में अचानक से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर मल्ला स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग की चपेट में आने से जिस युवक की मौत हुई उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले 21 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है।

You may have missed