December 26, 2024

ghatikigoonj

newsindia

उत्तराखंड पहाड़ी समाज की महिलाओं व पहाड़ी समाज पर गलत टिप्पणी करना पड़ा भारी, पहुंचा जेल, पहाड़ी समाज की महिलाओं पर गलत टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 30/08/24 को वादी मनीष शर्मा निवासी धौलास थाना प्रेम नगर देहरादून ने थाना प्रेम नगर पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया कि चंद्रकांत कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा पहाड़ी समाज में पहाड़ी महिलाओं पर गलत टिप्पणी की गई है, जिसे उनके दोस्त भारत ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जिससे उत्तराखंड के पहाड़ी समाज में काफी रोष है । उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थाना प्रेम नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 172/2024 धारा 196(1 )351 (2) 351(3 )352 भारतीय न्याय संहिता व स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिशोध अधिनियम 1986 की धारा 6 में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी विधौली के सपूर्द की गई।

प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष प्रेम नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, जिस पर थानाध्यक्ष प्रेम नगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए सर्विलांस की मदद से दिनांक 31/08/2024 को नामजद अभियुक्त को बुद्धा चौक निकट सौरभ होटल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया।

*अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

*नाम पता अभियुक्त*

चन्द्रकान्त कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी कनकीरोड निकट चांदनी चौकी गांधी नगर, रांची, झारखण्ड हाल पता हरियावाला कला, थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र- 44 वर्ष

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी बिदौली थाना प्रेम नगर
2- का0 नितिन
3- का0 संदीप
4- हे0का0 किरण कुमार SOG देहरादून
5- का0 पंकज SOG देहरादून
6- का0 अमित SOG देहरादून