January 17, 2026

ghatikigoonj

newsindia

स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विशाल थापा ने जीता स्वर्ण पदक


 

कोटद्वार । स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 29 दिसंबर तक अकोला महाराष्ट्र में हुआ । जिसमें विशाल थापा ने स्वर्ण पदक जीतकर कोटद्वार सहित पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है । छात्रावास के कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 29 दिसंबर तक  महाराष्ट्र में किया गया । स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटद्वार के विशाल थापा ने 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मनदीप ने 75-81 किलोग्राम भार वर्ग में , सलमान ने 69से 75 किलोग्राम भार वर्ग में,  कुणाल राणा ने 81 से 91 किलोग्राम भार वर्ग में, दीपक रावत ने 38 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में, अभिषेक  ने 46 से 48 किलोग्राम भारवर्ग में, संदीप जोशी 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में, जय कन्याल ने 46 से 49 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया । इस तरह इन मुक्केबाजो ने कोटद्वार  और पौड़ी जिले का मान बढ़ाया । इस अवसर पर बॉक्सिंग हॉस्टल कोच श्याम सिंह डांगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी संदीप कुमार डुकलान, हॉकी कोच महेश्वर नेगी, क्रिकेट कोच सुधीर नेगी, फुटबाल कोच महेंद्र सिंह,  वॉलीबाल कोच विक्रम सिंह, एथलेटिक कोच मान सिंह थापा, इंटरनेशनल फुटबॉल कोच  सुनील रावत, विनोद पंत और उमेश बिष्ट ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है ।



Source link