July 7, 2025

ghatikigoonj

newsindia

गुरुद्वारा करनपुर से (युवा मारवाड़ी सिख सेवक) जत्था गुरुद्वारा सचखण्ड साहिब श्री गुरु हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना

देहरादून

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा करनपुर से (युवा मारवाड़ी सिख सेवक) जत्था गुरुद्वारा सचखण्ड साहिब श्री गुरु हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना किया गया। जिसमें बच्चे,बड़े,बूढे व महिलाओं भी जत्थे के साथ गुरुद्वारा घेमकुण्ड समिक के दर्शन के लिये गई। जत्थे को रवाना करने में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रानी कौर व उनके पुत्र प्रेमपाल सिंह (राजन) की अगुवाई में रवाना हुए। जत्थे को रवाना करने में स० करतार सिंह (प्रधान) मारवाड़ी सिंह सभा, स० अजीत सिंह,प्रधान गुरुद्वारा करनपुर, जोगिन्दर सिंह (जग्गा भाई),जोगिंदर सिंह (राधे) ,बलविंदर सिंह, गुरमीत नेट, निखिल सिंह, अमन, चिन्टू, परमवीर सिह आदि मौजूद रहे

You may have missed