December 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

पुलिस लाइन देहरादून में 6वी अन्तर पुलिस मार्डन स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, आई जी गढ़वाल ने किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ

आज दिनांक 25-11-2024 से छठ़वी अन्तर पुलिस मार्डन स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 की पुलिस लाइन देहरादून में शुरूवात हुई। करन सिंह नग्नयाल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए द्वारा बताया गया कि खेल मानसिक, शारीरिक एंव सामाजिक विकास के लिये महत्वपूर्ण है, यह हमें स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ दिमाग की क्षमता को विकसित करने तथा हमारे अन्दर टीम वर्क की भावना को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। खेलो से हमारे जीवन में सकारात्मक रूप से सोचने, सघंर्ष करने तथा जीतने की क्षमता विकसित होती है, इसलिये हम सभी को अपने जीवन में खेलो को अपनाना चाहिए।

03 दिवस तक चलने वाली उक्त खेल-कूद प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0, रोशनाबाद हरिद्वार तथा जनपद देहरादून के पुलिस मार्डन स्कूल में अध्यनरत् 176 छात्र, 74 छात्राओ सहित कुल 250 प्रतियोगियो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न वर्गो में 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर दौड, चेस, कैरम, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, बॉलीबाल, बैडमिन्टन, फुटबॉल, क्रिकेट सहित विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा।

आज आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में 100 मीटर रेस में रोशनाबाद हरिद्वार से श्रेया द्वारा प्रथम, 40वीं वाहिनी से आस्था द्वारा द्वितीय तथा जनपद देहरादून से तमन्ना द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

4 X100 मीटर में जनपद देहरादून की टीम प्रथम, 40वी वाहिनी की टीम द्वितीय तथा रोशनाबाद हरिद्वार की टीम द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

कैरम प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गो में 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 तथा 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

You may have missed