देहरादून
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड दौरा लगातार जारी है। प्रधानमंत्री आज महीने में दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्होंने ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के इस दूसरे दौरे पर भी अंकिता भंडारी मुद्दे पर बात न किए जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है । कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा अंकिता भंडारी मुद्दे पर जवाब नहीं देती। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी ने कहा की सरकार ने हमेशा अंकिता भंडारी मुद्दे को दबाने की कोशिश की है ।उन्होंने कहा की महिला कांग्रेस और पूरी कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया है , और लोगों के मन में भी ये मुद्दा है । लेकिन चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या फिर यूपी की बात हो इस पार्टी के लोग अगर इसमें संलिप्त होते हैं तो इन्हें लगता है कि यह अपराध नहीं है ।उन्होंने कहा की ये सरकार ऐसे मामलों को रोकने की जगह इस पर पर्दा डाल कर बचाने की कोशिश करते हैं ।
More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नगर से देहात तक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने तथा वाहनों में दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वालो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर की गई कार्रवाई
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौ माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जन कल्याण की कामना की।