September 17, 2024

ghatikigoonj

newsindia

मसूरी देहरादून मार्ग पर मैगी पॉइंट के पास जंगल में लगी आग, क्षेत्र में मचा हंडकंप

मसूरी
मसूरी देहरादून मार्ग पर मैगी पॉइंट के पास विद्युत विभाग की हाई टेंशन वायर जलकर टूट गई और नीचे झाड़ियों में जा गिरी जिससे झाड़ियों ने आग पकड़ लिया और एक का एक जंगल में आग फैल गई । जगंल में आग लगने से क्षेत्र में हंडकंप मच गया ।घटना की सूचना मिलते ही मसूरी वन विभाग, यूपीसीएल के कर्मचारी और अधिकारी और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मसूरी वन विभाग के डिप्टी डेंजर जगजीवन राम ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर मैगी पॉइंट के पास सड़क किनारे विद्युत विभाग की हाई टेंशन वायर में अचानक से आग लग गई और वह टूटकर सड़क किनारे झाड़ियां में जा गिरी जिससे तार में लगी आग से झाड़ियां ने आग पकड़ ली और जंगल में फैल गई। उन्होंने कहा कि जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर वह वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं विद्युत विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त हाई टेंशन लाइन को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। मसूरी पुलिस ने बताया कि आग लगने से किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है आग लगने के कारण थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया था जिसको कुछ समय में ही व्यवस्थित कर लिया गया था।

You may have missed