देहरादून
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आज नागल स्थित सिटी पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हाल में 30 जून तक सिटी पार्क के कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसके बाद उन्होंने मालदेवता में पर्यटन स्थल विकास के कार्यों का जायजा लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष आज सिटी पार्क पहुँचे जहां उन्होंने यहां के कार्यों का जायजा लेने के बाद निर्देश दिए कि 10-10 दिन की कार्ययोजना तैयार कर सभी अधिकारी कार्यों को 30 जून तक पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि हमें चाहिये कि इसी पर्यटन सीजन से पर्यटक पार्क का आनंद ले सकें।
इसके बाद उपाध्यक्ष, मालदेवता में विकसित किये जा रहे पर्यटन स्थल पर पहुँचे और यहां भी चल रहे कार्यों को तय समय सीमा में उन्होंने पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता एचसी राणा, उद्यान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

More Stories
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए अनुदान की राशि बढ़ाये जाने पर किया आभार प्रकट
2 माह का वेतन सुरक्षा राशि दबाए बैठा था नामी गिरामी स्कूल, अनुभव प्रमाण देने में भी थी आनाकानी, डीएम साहब के संज्ञान के बाद स्कूल प्रबन्धन ने शिक्षिका का लम्बित वेतन, सुरक्षा राशि 78966 धनराशि को रातोंरात किया जारी
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामना