September 13, 2024

ghatikigoonj

newsindia

एमडीडीए उपाध्यक्ष ने नागल स्थित सिटी पार्क व मालदेवता में पर्यटन स्थल के विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करें सिटी पार्क के कार्य– बंशीधर तिवारी

देहरादून

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आज नागल स्थित सिटी पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हाल में 30 जून तक सिटी पार्क के कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसके बाद उन्होंने मालदेवता में पर्यटन स्थल विकास के कार्यों का जायजा लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष आज सिटी पार्क पहुँचे जहां उन्होंने यहां के कार्यों का जायजा लेने के बाद निर्देश दिए कि 10-10 दिन की कार्ययोजना तैयार कर सभी अधिकारी कार्यों को 30 जून तक पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि हमें चाहिये कि इसी पर्यटन सीजन से पर्यटक पार्क का आनंद ले सकें।
इसके बाद उपाध्यक्ष, मालदेवता में विकसित किये जा रहे पर्यटन स्थल पर पहुँचे और यहां भी चल रहे कार्यों को तय समय सीमा में उन्होंने पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता  एचसी राणा, उद्यान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed