देहरादून
दिनांक 21-06-2024 को वादी प्रेम सिंह रावत पुत्र पर सिंह निवासी श्यामपुर प्रेम नगर जनपद देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोर द्वारा उनकी कंपनी से मशीन के पुर्जे चोरी कर लिए है, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0-87/24, धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए तथा पतारसी सुरागरसी के आधार पर आज दिनांक 22.6.2024 को घटना में शामिल अभियुक्त गुड्डू कुमार को गिरफ्तार करते हुए एक अन्य विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया माल बरामद हुआ।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1- गुड्डू कुमार पुत्र शनिचर साहनी निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई, उम्र 22 वर्ष
*विवरण बरामदगी माल*
1- मशीन के पार्ट्स
*पुलिस टीमः-*
01ः म0उ0नि0 बबीता रावत
02: अ0उ0नि0 भारत सिंह
03: कांस्टेबल बृजेश सिंह
04: कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी
More Stories
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने