देहरादून
दिनांक 21-06-2024 को वादी प्रेम सिंह रावत पुत्र पर सिंह निवासी श्यामपुर प्रेम नगर जनपद देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोर द्वारा उनकी कंपनी से मशीन के पुर्जे चोरी कर लिए है, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0-87/24, धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए तथा पतारसी सुरागरसी के आधार पर आज दिनांक 22.6.2024 को घटना में शामिल अभियुक्त गुड्डू कुमार को गिरफ्तार करते हुए एक अन्य विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया माल बरामद हुआ।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1- गुड्डू कुमार पुत्र शनिचर साहनी निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई, उम्र 22 वर्ष
*विवरण बरामदगी माल*
1- मशीन के पार्ट्स
*पुलिस टीमः-*
01ः म0उ0नि0 बबीता रावत
02: अ0उ0नि0 भारत सिंह
03: कांस्टेबल बृजेश सिंह
04: कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी
More Stories
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क
एसएसपी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 63 अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पलटन बाजार में पुलिस द्वारा किया गया फायर मॉक ड्रिल का अभ्यास, मॉक ड्रिल के दौरान दमकल के 2 बडे वाहनो द्वारा अलग-अलग मार्गो से पलटन बाजार में किया गया प्रवेश, पलटन बाजार में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी, 40 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई सत्यापन की कार्यवाही