December 30, 2024

ghatikigoonj

newsindia

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जलसंस्थान द्वारा 161 लाख की लागत से निर्मित होने वाले विकास कार्यों का किया शिलान्यास, प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं को पूर्ण कर एक सशक्त उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही धामी सरकार – गणेश जोशी

देहरादून

सोमवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कालीदास मार्ग में जलसंस्थान से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत डोभालवाला (भाग-01 व 02) के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पुरानी पी.वी.सी. लाईन को बदलने के कार्य (लागत रू. 161.95 लाख) का शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक करने के भी निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय वाक्य के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा धामी सरकार जिस विकास योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार न केवल प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बना रही है। बल्कि प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं को पूर्ण कर एक सशक्त उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, बबिता सहोत्रा, सतेंद्र नाथ, भावना चौधरी, प्रमोद थापा, दीपक बहुखंडी, जीवन लांबा, संजय मौर्य, जल संस्थान के ईई आशीष भट्ट, एई राघवेंद्र डोभाल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

You may have missed