September 7, 2024

ghatikigoonj

newsindia

प्रथम जनपद/वाहिनी पुलिस क्लस्टर योगा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली देहरादून पुलिस की विजेता टीम ने की एसएसपी देहरादून से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून

दिनांक 18-07-2024 से 20-07-2024 तक आई0आर0बी0, प्रथम, बैलपढाव, रामनगर नैनीताल में प्रथम जनपद/वाहिनी पुलिस क्लस्टर (वेटलिफ्टिंग/पावर वेटलिफ्टिंग, योगा) प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसमें 11 जनपद/वाहिनीयो की टीमों के 250 प्रतियोगी ने प्रतिभाग किया गया।

जनपद देहरादून की योगा टीम द्वारा योगा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 02 गोल्ड व 01 सिल्वर पदक प्राप्त किया तथा चल बैजन्ती ट्राफी प्राप्त की गई। जनपद देहरादून से योगा प्रतियोगिता में उ0नि0, अभिसूचना कुलजीत सिंह(45 से 55 आयु वर्ग) ने प्रथम स्थान, अ0उ0नि0 ना0पु0 प्रेमप्रकाश पुरोहित(45 से 55 आयु वर्ग) ने द्वितीय स्थान तथा हे0का0 विनय भारद्वाज(28 से 35 आयु वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

प्रतियोगिता में स्वर्णिम प्रदर्शन करने के उपरान्त आज दिनांक 22-07-2024 को योगा टीम के पदक विजेताओ एवं अन्य प्रतियोगियो द्वारा *एसएसपी देहरादून* से शिष्टाचार भेंट की गई। भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा योगा प्रतियोगिता के पदक विजेताओ को उनके द्वारा प्रतियोगिता के दौरान किये गये उत्कृष्ठ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनांए दी गई।

You may have missed