देहरादून
दीपावली के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के देहरादून स्थित शासकीय आवास पर गोर्खाली समाज के रंगकर्मी बच्चों ने भाईलों उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मंत्री ने रंगकर्मियों को दीवाली की बधाई दी और मिष्ठान भी वितरित किया।
विदित हो कि भाईलो पर्व आमतौर पर लक्ष्मी पूजा की रात को महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा किया जाता है जबकि देउसी अगली रात को लड़ों एवं पुरुषों द्वारा किया जाता है। हॉलाकि पिछले वर्षो के दौरान इसे महिला एवं पुरुषों द्वारा सामूहिक रुप से मनाया जाता है। इन्हें क्रमशः भैलिनी एवं देउसी कहा जाता है। कार्यक्रम के अंत में भोजन एवं मिष्ठान परोसा जाता है और गायकों को पैसै दिये जाते हैं। इस बदले भैईलो टीम सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य का आर्शीवाद देती हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री की पत्नी निर्मला जोशी, भैलो खेलने वाले बच्चों में मोनिका, अनिशा, आस्था, मुस्कान, अक्षत, करन, लोब्सन, शशांक, यश, ध्रुव, युवी, वंश एवं काव्या उपस्थित रहे।
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा