December 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

पूजा-अर्चना के बाद विधि विधान से बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट

गंगोत्री

गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए विधि विधान से 12 बजकर 14 मिनट पर बन्द कर दिए गए । देश विदेश से श्रद्धालु गंगोत्री धाम में आज के साक्षी बने।कपाट बंद की प्रक्रिया सुबह चार बजे से शुरू हो गई। इस दौरान विशेष आरती व पूजन अर्चना की गई। इसके बाद मां भगवती गंगा के स्वर्ण विग्रह को उनकी डोली में विराजित किया गया । साथ ही चांदी के अखंड दीपक में छह माह के लिए घी-तेल आदि डाला गया। और ठीक 12:14 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट देश विदेश के श्रद्धालु के अगले 6माह के लिए विधि विधान से बंद कर दिए ।माँ गंगा की उत्सव डोली सेना बेंड की अगवाई में मुखवा गाव के लिए रवाना हुई, आज गंगा की उत्सव डोली मार्कण्डे में देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और कल दोपहर तक शीतकालीन मन्दिर मुखवा गद्दी स्थल पहुँचेगी। अब देश विदेश के आम श्रद्धालु मुखीमठ में दर्शन कर पाएंगे। उत्सव डोली की इस यात्रा में श्रदालुओं में बड़ा उत्साह नजर आया।

You may have missed