देहरादून
दिनांक 08/11/2024 को शिकायतकर्ता द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी की उनकी नाबालिक पुत्री के साथ अंकुश नाम के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया तथा घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। लिखित तहरीर के आधार पर थाना मसूरी पर मु०अ०सं०- 54/24 धारा 65(1)/351(2) BNS,3(क)/4(2) पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरागरसी/पता रसी कर आज दिनांक 09/11/2024 को अभियुक्त को बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
अंकुश काम्बोज पुत्र अरविंद काम्बोज निवासी औरंगाबाद, शेरपुर, खानाजदपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 38 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- म०उ०नि० भावना, कोतवाली राजपुर
2- उ०नि० ओमवीर चौधरी, कोतवाली मसूरी
3- कां० चंद्रवीर
4- कां० आशीष शर्मा, एसओजी देहरादून ।
More Stories
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने