देहरादून
दिनांक 08/11/2024 को शिकायतकर्ता द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी की उनकी नाबालिक पुत्री के साथ अंकुश नाम के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया तथा घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। लिखित तहरीर के आधार पर थाना मसूरी पर मु०अ०सं०- 54/24 धारा 65(1)/351(2) BNS,3(क)/4(2) पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरागरसी/पता रसी कर आज दिनांक 09/11/2024 को अभियुक्त को बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
अंकुश काम्बोज पुत्र अरविंद काम्बोज निवासी औरंगाबाद, शेरपुर, खानाजदपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 38 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- म०उ०नि० भावना, कोतवाली राजपुर
2- उ०नि० ओमवीर चौधरी, कोतवाली मसूरी
3- कां० चंद्रवीर
4- कां० आशीष शर्मा, एसओजी देहरादून ।
More Stories
दून पुलिस फिर बनी असहाय बुजुर्ग महिला का सहारा, एसएसपी देहरादून द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर दिये थे बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से की भेंट