December 10, 2024

ghatikigoonj

newsindia

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने उ०प्र० से किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 08/11/2024 को शिकायतकर्ता द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी की उनकी नाबालिक पुत्री के साथ अंकुश नाम के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया तथा घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। लिखित तहरीर के आधार पर थाना मसूरी पर मु०अ०सं०- 54/24 धारा 65(1)/351(2) BNS,3(क)/4(2) पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरागरसी/पता रसी कर आज दिनांक 09/11/2024 को अभियुक्त को बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त-*

अंकुश काम्बोज पुत्र अरविंद काम्बोज निवासी औरंगाबाद, शेरपुर, खानाजदपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 38 वर्ष

*पुलिस टीम :-*

1- म०उ०नि० भावना, कोतवाली राजपुर
2- उ०नि० ओमवीर चौधरी, कोतवाली मसूरी
3- कां० चंद्रवीर
4- कां० आशीष शर्मा, एसओजी देहरादून ।

You may have missed