देहरादून
आज दिनांक: 04-12-2024 को रायावाला पुलिस द्वारा एसएसवीएन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रायवाला में जाकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को मार्गों पर लगे यातायात चिन्हों, चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटों तथा सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकगणो को अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रगणों तथा आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा सडक सुरक्षा व उससे जुडे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पुलिस अधिकारियों से उत्सुकतापूर्वक अपने प्रश्न पूछे गये, जिनका उत्तर देते हुए अधिकारीगणों द्वारा उनकी जिज्ञासाओ को शान्त किया गया।
More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नगर से देहात तक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने तथा वाहनों में दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वालो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर की गई कार्रवाई
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौ माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जन कल्याण की कामना की।