देहरादून
आज दिनांक: 04-12-2024 को रायावाला पुलिस द्वारा एसएसवीएन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रायवाला में जाकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को मार्गों पर लगे यातायात चिन्हों, चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइटों तथा सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकगणो को अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रगणों तथा आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा सडक सुरक्षा व उससे जुडे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पुलिस अधिकारियों से उत्सुकतापूर्वक अपने प्रश्न पूछे गये, जिनका उत्तर देते हुए अधिकारीगणों द्वारा उनकी जिज्ञासाओ को शान्त किया गया।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री