देहरादून
नशा उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा दिये गए निर्देशों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अवगत कराते हुए अपने अपने क्षेत्रों में आम जन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही नशे की गिरफ्त में आये युवाओं की कॉउंसलिंग करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में कालसी पुलिस द्वारा पुरानी कालसी क्षेत्र में टैक्सी यूनियन कालसी के सदस्यों तथा आम जनमानस के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों तथा उससे होने वाली हानियों के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही आमजन को नशे के विरुद्ध जंग में एकजुट होकर आगे आने तथा नशा उन्मूलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जन के साथ नशा उन्मूलन पर चर्चा करते हुए सुझावों का आदान- प्रदान किया गया।
जागरूकता गोष्ठी के उपरान्त थाना क्षेत्र में पूर्व से नशे की लत से ग्रसित युवकों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उन्हें अपनी नशे की लत का त्याग कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त उक्त युवकों को भी नशे से दूर रहने तथा अपने परिचितों को भी नशा उन्मूलन की दिशा में जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
जागरूकता कार्यक्रम में उपिस्थत सभ्रांत व्यक्तियों तथा आम जनमानस ने दून पुलिस द्वारा नशा उन्मूलन के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। साथ ही भविष्य में नशा उन्मूलन के क्षेत्र में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के प्रति आस्वस्त किया गया।
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र