January 21, 2025

ghatikigoonj

newsindia

वार्ड 34 गोविंदगढ़ से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सुमन मित्तल ने किया प्रचार तेज, बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद, मांगा जीत का समर्थन

देहरादून

देहरादून नगर निगम के वार्ड 34 गोविंद गढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुमन मित्तल ने चुनावी ताल ठोक दी है और इसी के चलते आज उन्होंने अपने वार्ड में धुंआधार प्रचार शुरू कर दिया है। सुमन मित्तल का मानना है कि उनके वार्ड में वो विकास कार्य नहीं हुए जो होने चाहिए थे, क्योंकि जो भी प्रतिनिधि इस वार्ड में चुनकर पार्षद बने उन्होंने कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे जनता संतुष्ट हो। सुमन का कहना है कि आज भी वार्ड की समस्याएं जस की तस हैं। वार्ड की सबसे बड़ी समस्या छोटी बिंदाल है जिसकी पर्याप्त सफाई नहीं होने के कारण हर बरसात में गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है जिससे उनका बहुत नुकसान होता है वहीं सफाई व्यवस्था राम भरोसे है। सुमन का ये भी कहना है कि वार्ड की सड़कें और नालियों की मरम्मत नहीं हो पाती, साथ ही क्षेत्र में जगह जगह नालियां चोक पड़ी हैं, उनमें गंदगी का अंबार है।

निर्दलीय प्रत्याशी सुमन मित्तल का कहना है कि उनके वार्ड की एक और बड़ी समस्या आवारा कुत्तों की है जिनकी धरपकड़ निगम द्वारा न होने के कारण वे अपना शिकार लोगों को बना रहे हैं। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी राम भरोसे है, अगर कोई लाइट खराब हो जाये तो उसे ठीक कराने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। कुल मिलाकर सुमन का कहना है कि अगर पूर्व में चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने वार्ड की समस्या की तरफ ध्यान दिया होता तो लोगों को ये सोचने को मजबूर नहीं होना पड़ता कि इस बार एक ऐसे प्रत्याशी को चुने जो उनकी इन समस्याओं का ठीक से निराकरण कर सके। निर्दलीय प्रत्याशी सुमन का कहना है कि वे लोगों के घर घर जा रही हैं और उन्हें लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है,अब वार्ड की जनता ने बदलाव का मन भी बना लिया है और उन्हें लगता है कि जनता उन्हें चुनकर नगर निगम जरूर भेजेगी ताकि वो उनकी सेवा कर सकें।

You may have missed