हल्द्वानी
38 में राष्ट्रीय खेलों में हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में चल रही तैराकी और खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्या खुद स्टेडियम पहुंची। उन्होंने तैराकी और खोखो प्रतियोगिताओं को देखा और खिलाड़ियों से खेल सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने तैराकी प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल प्रदान किये। उन्होंने कहा कि हमने इन राष्ट्रीय खेलों को अब तक के इतिहास का सबसे भव्य खेल आयोजन बनाने की कोशिश की है और जिस तरह से पहले 4 दिन में मेहमान खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया आई है उससे साफ है कि हम इस प्रयास में सफल रहे हैं।खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इसी गौलापार के स्टेडियम में पदक जीतने वाले खिलाड़ी जब यह कहते हैं कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव हुआ, तो मेरे लिए यह सुखद एहसास है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या वे व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं या नहीं। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि अगर किसी भी तरह की कोई समस्या है तो सीधे उन्हें बताएं।उन्होंने मौके पर मौजूद सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
More Stories
पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया होलिका दहन कार्यक्रम, एसएसपी ने सपरिवार की पूजा अर्चना, जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ किया होलिका दहन, एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत
चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज बरामद, 22 वर्षीय युवक चला रहा था कार, 12 साल का भांजा भी था सवार