February 9, 2025

ghatikigoonj

newsindia

नशे की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए युवा वर्ग/छात्र-छात्राओ को नशे के प्रति किया गया जागरूक

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि: 2025* के विजन को साकार करने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशो के अनुपालन मे आज दिनाँक 31/01/2025 को कैंट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत आई०टी०एम० कॉलेज के छात्र/छात्राओं तथा अध्यापक गणो के साथ नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान/ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कैंट पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें राज्य को नशा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को जीवन मे नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान करने की शपथ दिलाई गई, साथ ही अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस/ए०एन०टी०एफ० टीम को देने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नम्बर उपलब्ध कराये गये। बैठक में सम्मिलित लोगों द्वारा अभियान की सराहना करते हुए अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

You may have missed