देहरादून
आज दिनांक 31/08/2024 को थाना राजपुर को सूचना मिली कि जाखन क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर मृतक युवक की पहचान अंशु पुत्र स्व०रिकी मेशी, उम्र 19 वर्ष निवासी विवेक विहार, भाग 2 कृष्णा नगर, जाखन, राजपुर के रूप में हुई। मौके पर परिवार जनों की मदद से युवक के शव को नीचे उतारा गया। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त नशे का आदी था तथा पूर्व में चोरी के आरोप में भी जेल जा चुका था। मृतक अपनी मां व बहनों के साथ उक्त मकान पर किराए पर रहता था। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भरकर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने बाल संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद, खेल संस्कृति को मजबूत करने पर दिया जोर
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का निरीक्षण, दिए अहम निर्देश