रानीखेत
कृषि मंत्री गणेश जोशी पिछले दो दिवस से कुमाउं दौरे पर हैं और शनिवार को जागेश्वर एवं चितई मंदिरों में दर्शन के बाद वह रानीखेत को निकले। रानीखेत पहुंचने से पहले उन्होंने देखा की मजखाली के जंगलों में आग लगी है कि वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी वहां नहीं है। कृषि मंत्री ने तत्काल मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से वार्ता कर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजने एवं वनाग्नि को तत्काल बुझाने को कहा।
कृषि मंत्री ने बताया कि वह अल्मोड़ा से रानीखेत की ओर जा रहे थे, जहां मजखाली के निकट ग्रामीणों ने उनके वाहन को रोका और वनाग्नि को लेकर सूचित किया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी लगातार वनाग्नि को लेकर चिंतित हैं और हमें भी वनाग्नि को लेकर सजगता की जरुरत है। उन्होंने वन विभाग के डीएफओ से वार्ता करनी चाहिए किन्तु फोन नहीं उठने के कारण बात नहीं हुई। मंत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव से वार्ता की और तत्काल आग रोकने की उपाय करने को कहा।
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश